मोबाईल फोन ने ली महिला की जान,सिर हुआ धड़ से अलग



गुजरात (वडोदरा)  सफाई का काम करने वाली महिला  सरदार एस्टेट कंपनी में काम करती थी  जैसे रोजाना वो काम पर आती थी सोमवार की सुबह भी वो चारों ओर से खुली इंडस्ट्रियल लिफ्ट से ऊपरी मंजिल पर जा रही थी। जब उसने अपना सर बाहर निकाला, तो ऊपरी मंजिल का पिलर से उसका सिर टकराया गया, जिससे उसका सिर धड़ से अलग हो गया।जब यह हादसा हुआ तब महिला के कान में इयर फोन लगा हुआ था।


उत्तर प्रदेश की रहने वाली 48 वर्षीय सुशीला वडोदरा आजवा रोड के चामुंडानगर 1 में  दो साल से रह रही थी। वह सरदार एस्टेट की मारुति प्लास्टिक कंपनी में साफ-सफाई का काम करती थी। सोमवार की सुबह 8 बजे वह कंपनी में काम करने पहुंची। जहां उसने पहली मंजिल का काम पूरा किया, उसके बाद आगे का काम करने के लिए वह इंडस्ट्रियल लिफ्ट से ऊपर जाने लगी, तब उसने इयर फोन लगा रखा था। जब वह लिफ्ट से ऊपर जा रही थी, तब किसी कारण से उसने बाहर देखना शुरू किया, इस दौरान ऊपर का पिलर उसके सिर से टकराया गया। थोड़ी ही देर में उसका सर नीचे गिर पड़ा और धड़ लिफ्ट में ही रह गया। मौत का कारण मोबाइल माना जा रहा है, क्योंकि वह यह समझ ही नहीं पाई कि नीचे देखने से ऊपर का पिलर उसके सर से टकरा सकता है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म