उत्तर प्रदेश हरदोई पाली थाना क्षेत्र के ग्राम खनुआशंकरपुर में वनके दाण्डी निवासी सुनील कुशवाहा नें अपनें बेटे गिरीन्द्र कुशवाहा की शादी खनु आशंकरपुर में साले की बेटी के साथ तय की थी। 20 मई को जब बारात खनु आशंकरपुर पहुंची तो सब रशम हुईं। लेकिन जब जयमाल की बारी आई तो लड़की ने दूल्हे को जयमाल नहीं डाली।
जब दुल्हन से जयमाल नहीं डालने का कारण पूछा गया तो बताया कि वह अपने प्रेमी से ही शादी करेगी। लोगों नें उसे बहुत समझाया लेकिन लड़की नहीं मानी और बारात बिना दुल्हन के ही वापस चली गई।
मामला थाना पाली तक पहुंचा। जानकारी प्राप्त हुई कि बरीक्षा एवं तिलक बहुत खुशी से हुआ। बारात वाले दिन भी शादी ना करने की बात लड़की ने किसी से नहीं बताई। वहीं, बताया जा रहा कि लड़की का प्रेमी फरार है। फिलहाल जो भी लड़की ने अपने प्यार की मिशाल सबके सामने दे दिया। अब प्रेमी लड़की से शादी करने का राजी होता है या नहीं यह तो उसके सामने आने के बाद ही पता चलेगा।