पत्थर करोड़ो वर्षो से इसी स्थान पर एक पत्थर पर विद्यमान
भारी भरकम इस पत्थर को देखने से सभी आश्चर्यजनक रह जाते है कि यह इस पर आज दिन तक कैसे टिका है। शिमला-बिलासपुर नैशनल हाईवे से कुछ दूरी पर स्थित ढलानदार जगह पर एक पत्थर पर टिके इस अद्भुत विशालकाय पत्थर को देखने के लिए दूर दूर से लोग आते है।स्थानीय लोगों की माने तो यह पत्थर सदियों से इसी जगह पर विराजमान है । कहा जाता है कि भीम ने गुलेल से इस पत्थर को धामी से यहां फैंका था ।अगर सरकार इस जगह को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करे तो यह एक पर्यटक स्थल बन सकता है

आंधी-तूफान व भूकंप आने पर भी इस पत्थर को आज दिन तक कोई नुकसान नही पहुंच पाया है । कुदरत के इस नजारे को विकसित करने के लिए अगर सरकार कोई प्रयास करे तो इसे आने वाले समय में पर्यटन की दृष्टि से विकसित करके जहाँ स्थानीय लोगों को आजीविका कमाने का अवसर प्राप्त होगा वहीँ सरकार के राजकोष में वृद्धि होगी।
@ rakesh kumar
Tags
CULTURE