दिल्ली में एक टीचर ने पत्नी और 3 बच्चों को उतारा मौत के घाट, 2 महीने की मासूम को भी नहीं बख्शा



न्यू दिल्लीदिल्ली के महरौली इलाके में बीती रात एक शख्स ने अपनी पत्नी और 3 बच्चों समेत 4 लोगों की हत्या कर दी. पुलिस अभी आरोपी शख्स से पूछताछ कर रही है. आरोपी पति का नाम उपेंद्र शुक्ला है,जो पेशे से अध्यापक है. उपेंद्र ने रात 1 से डेढ़ बजे के बीच चाकू से वार कर सभी कत्ल किये हैं.  मृतक बच्चों में उसकी एक 2 महीने की लड़की, एक 7 साल की लड़की, एक 5 साल का लड़का और पत्नी शामिल है. 
आरोपी के मुताबिक वह डिप्रेशन में रहता है. जिस घर में सभी कत्ल हुए उसी घर में उसकी सास रहती थी. उसने देखा उपेंद्र दरवाजा नहीं खोल रहा तब जाकर सुबह पड़ोसियों को सूचना दी गई. इसके बाद पड़ोसियों ने 100 नंबर पर पीसीआर को फोन कर दिया और पुलिस ने दरवाजा खुलवाया.  


आरोपी ने एक नोट भी लिखा है, जिसमें कत्ल के लिए उसने खुद को जिम्मेदार माना है. हालांकि कत्ल का कारण नहीं लिखा है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म