राज्यस्थान :- राजस्थान के बाड़मेर में गुरुवार को प्रेमी युगल के गोली मारकर आत्महत्या करने का एक मामला सामने आया है| बाड़मेर के लीलसर सरहद गांव में प्रेमी युगल ने आत्महत्या करने से पहले सिगरेट पी और खूब जमकर बीयर पी जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे की कनपटी पर देसी कट्टा रखकर फोटो भी शेयर की और फिर दोनों ने एक दूसरे को गोली मार कर जीवन लीला समाप्त कर ली|
वहीँ प्रेमी युगल के आत्महत्या करने की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों लाशों को अपने कब्जे में ले लिया| पुलिस ने बताया कि मृतकों के मोबाइल से एक ऑडियो भी मिला है, जिसमें उन्होंने प्रेम में विफलता के कारण आत्महत्या करने और इस संबंध में उनके परिवार में किसी को परेशान नहीं करने की बात कही है। उन्होंने बताया कि यह जांच का विषय है कि मृतकों के पास देसी कट्टे कहां से आए। इस संबंध में परिजनों ने कोई मामला दर्ज नहीं करवाया है। फिलहाल पुलिस घटना की तहकीकात कर रही है।