जिला स्तरीय अंडर 19 बॉयज खेलकूद प्रतियोगिता में डुमेहर स्कूल के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन ।




कुनिहार(सोलन):–रावमापा बरोटीवाला में सम्पन्न हुई तीन दिवसीय स्कूली जिला स्तरीय अंडर 19 बॉयज खेलकूद प्रतियोगिता में डुमेहर स्कूल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करके बास्केटबाल स्पर्धा का खिताब अपने नाम किया व हैंडबॉल स्पर्धा में उप विजेता रहे।विद्यालय के डीपी राज कुमार पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि रावमापा डुमेहर अर्की ने रावमापा बॉयज अर्की को फाइनल में 43-18 से मात देकर खिताब अपने नाम किया। जबकि हैंड बाल स्पर्धा में डुमेहर के खिलाड़ियों ने बरोटीवाला को कड़ी टक्कर देकर उपविजेता रहे।राज कुमार पाल ने बताया कि विद्यालय के आठ खिलाड़ियों का चयन बास्केटबाल व हैंडबॉल में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए जोकि 13 से 16 सितंबर तक होनी है।इन आठ खिलाड़ियों में कर्ण कुमार,परवेज भाटिया,मनीष कुमार,हितेश कुमार व लक्ष्मीकांत का बास्केटबाल व अर्पित पाल,जाहिद भाटिया व धीरज कुमार का हैंडबॉल में चयन हुआ।विद्यालय पहुंचने पर डीपी राज कुमार पाल सहित सभी खिलाड़ियों व अन्य स्पोर्टिंग स्टाफ का कार्यकारी प्रधानाचार्य दिनेश शर्मा ने स्वागत किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म