कुनिहार दशहरा मेले में "मिस कुनिहार" प्रतियोगिता होगी दर्शकों के लिए मुख्य आकर्षण।


कुनिहार प्रदीप पुरी

रामलीला जनकल्याण समिति कुनिहार की अहम बैठक शनिवार 14 सितंबर 2019 को प्राचीन ठाकुर द्वारा मन्दिर में रामलीला समिति के अध्यक्ष रितेश जोशी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।समिति द्वारा पिछले 33 वर्षो से अनवरत रामलीला का मंचन किया जा रहा है व इस वर्ष भी रामलीला का भव्य मंचन करने के लिए रामलीला रिहर्सल आरम्भ कर दी गई है।इस बैठक में दशहरा पर्व की दोनों सांस्कृतिक संध्याओं को हर्षो उल्लास से करने के लिए रूप रेखा तैयार की गई।



दशहरा मेला कमेटी के संरक्षक हंसराज ठाकुर, अध्यक्ष देवेन्द्र तनवर व कोषाध्यक्ष नवनीत शर्मा ने बताया कि दशहरे की लगभग तैयारियां पूरी हो चुकी है उन्होंने बताया कि दशहरा मेले में "मिस कुनिहार"प्रतियोगिता दर्शकों के लिए मुख्य आकर्षण होगा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिमाचल व पंजाब के नामी कलाकारों को सुनने का आनन्द आयेगा।वन्ही नरेश पप्पी को रावण का पुतला बंनाने की जिम्मेवारी सौंपी गई।रामलीला के सभी सदस्यों ने  रामलीला व दशहरा उत्सव को भव्य व यादगार बंनाने के लिए संकल्प लेकर कार्य करने की प्रतिज्ञा ली।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म