अर्की पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाले कुनिहार क्षेत्र में यातायात नियमों का उलंघन करने वालो पर पुलिस ने काटे चालान




कुनिहार  (सोलन)

अर्की पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाले कुनिहार क्षेत्र में यातायात नियमों का उलंघन करने वालो पर शिकंजा कसते हुवे पुलिस ने चालान किये इतना ही नही अवैध रूप से सडको के किनारे खड़े कुछ वाहनों को भी पुलिस ने नही बख्शा। ट्रेफिक मजिस्ट्रेट सोलन सिरमोर गोरव कुमार की अगुवाई में हेड कांस्टेबल कपिल देव कुनिहार ,दुर्गा दत्त एवं पुलिस टीम ने  सुबह करीब  साढ़े 11 बजे के आस पास सोलन मुख्यमार्ग तलोछ में नाका लगा दिया था व जो भी वाहन ओवरलोड ,बिना हेल्मेंट के दो पहिया वाहन चालको व बिना दस्तावेज के वाहनों आदि के चालान किये गये।


इतना ही नही कुनिहार पुराना बस स्टेंड से लेकर कोठी चोक तक यदि कोई वाहन नियमों के विरुद्ध खड़ा पाया गया उसका भी चालान किया गया ट्रेफिक मजिस्ट्रेट सोलन सिरमोर की अगुवाई में पुलिस द्वारा देर साय तक चली इस कार्यवाही के चलते कई छोटे वाहन चालक कुनिहार बाजार से अपने वाहनों को निकालते देखे गए पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार करीब 43 छोटे बड़े वाहनों के चालान करके 27100 रूपये जुर्माना वसूला गया।

हेड कांस्टेबल कपिल देव ने कहा कि ट्रेफिक मजिस्ट्रेट सोलन सिरमोर कि अगुवाई में यातायात का उलंघन करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुवे करीब 43 वाहन चालको के चालान किये गए जिसमे बिना हेल्मेंट तेज रफ्तार बिना दस्तावेज व लाइसेंस आदि चेक किये गए उन्होंने कहा कि भविष्य में भी कार्यवाही जारी रहेगी व यातायात के नियमों का उलंघन करने वालो को बख्शा नही जायेगा

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म