हेल्पएज इंडिया के बैनर तले सायरी में एकदिवसीय शिविर का आयोजन।




कुनिहार  प्रदीप पुरी

हेल्पएज इंडिया के बैनर तले होम केयर पायलट प्रोजेक्ट के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सायरी में किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी सायरी के साथ मिलकर किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में 40 देखभालकर्ताओं ने भाग लिया। 
span style="font-family: sans-serif;">


कार्यक्रम की जानकारी देते हुए हरिकांत मैनेजर होम केयर प्रोजेक्ट हेल्पएज इंडिया शिमला ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मकसद घरों में बुजुर्गों की देखरेख,स्वास्थय जानकारी, ट्रांसफर पोजशनिग, बेड बाथ, इत्यादि के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ विजेता बिरटा फिजियोथेरेपी हेल्प एज इंडिया, श्रुति दिव्या, प्रशिक्षक शिमला नर्सिंग कॉलेज शिमला ने भाग लिया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सायरी से सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी के प्रधान जी आर भारद्वाज ,बिमला कश्यप व अन्य सदस्यों ने भी भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म