पत्रकार से दुव्र्यवहार मामले में एसपी सोलन का कडा संज्ञान,डीएसपी दाडलाघाट को दिए जांच के आदेश निष्पक्ष जांच का दिया भरोसा


कुनिहार(सोलन)
अर्की के पत्रकार योगेश चौहान के साथ एसएचओ दाडलाघाट द्वारा किए गए दुव्र्यवहार मामले को लेकर एसपी सोलन मधुसूदन ने डीएसपी दाडलाघाट पूर्ण चंद को जांच शुरू करने के निर्देश दिए हैं। एसपी सोलन से मामले में हिमाचल यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस के पदाधिकारियों से बातचीत हुई जिसमें उन्होने इस घटना की निष्पक्ष जांच करने का भी आश्वासन दिया। एचपीयूजे ने एसएचओ पर कडी कार्रवाई करने की भी मांग की ताकि भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति न हो।  प्रदेश पत्रकार एसोसिएशन ने अपने विरोध प्रदर्शन को बहरहाल पुलिस जांच होने तक स्थगित रखने का निर्णय लिया है। डीएसपी पूर्ण चंद ने कहा कि सोमवार को पीडीत पत्रकार योगेश चौहान को बुलाया गया है ताकि उनकी स्टेटमेंट ली जा सके। उन्होंने कहा कि दुर्व्यवहार क्यों हुआ इसके सही कारणों का पता किया जा रहा है। जल्द ही सभी तथ्य सामने होंगे जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। यह सारी रिपोर्ट बनाकर एसपी सोलन को सुपुर्द की जाएगी। बता दें कि हिमाचल में पहले भी इस तरह पुलिस द्वारा पत्रकारों से दुर्व्यवहार की कई घटनाएं सामने आ चुकी है। जिस पर कोई गौर न होने से पत्रकारों के अधिकारों का हनन होता रहा है। लेकिन अब पत्रकारों की एकमात्र अखिल भारतीय एसोसिशन एनयूजे इंडिया ऐसे मामलों में गंभीरता दिखा रही हैं जिससे पुलिस को भी इसके निष्पक्ष जांच के लिए मजबूर होना पड रहा है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हेमंत शर्मा, जितेंद्र ठाकुर, सुमित शर्मा, जोगिंद्र देव आर्य व प्रदेश महामंत्री रुप किशोर, जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा व  जिला प्रभारी सुरेंद्र अत्री ने कहा कि ऐसे मामलों को लेकर एसोसिएशन पहले से ही गंभीर है। हमारी राष्ट्रीय इकाई संसद में जर्ललिस्टस प्रोटेकशन एक्ट लाने के लिए केंद्र पर दबाव बना रही है। उन्होने कहा कि हिमाचल एक शांत प्रदेश है और अगर पुलिस ही यहां पर दादागिरी दिखाने लगी तो स्वतंत्र व निर्भिक पत्रकारिता का यहां पर कोई अर्थ नहीं रह जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म