कुनिहार उप तहसील में सरकार द्वारा एक अर्जिनवीस और दो अस्टांप वेंडर नियुक्त ।


कुनिहार प्रदीप पुरी

एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी के निदेशक इंद्रपाल शर्मा ने कुनिहार उप तहसील में सरकार द्वारा एक अर्जी नवीस और दो अस्टांप वेंडर नियुक्त किए जाने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और जिलाधीश सोलन का अत्यंत आभार व्यक्त किया है ।यहां जारी प्रेस बयान में इंद्रपाल शर्मा ने बताया कि इस मामले को उन्होंने इस वर्ष 6 मई को मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उपतहसील में उक्त सुविधा प्रदान करवाये जाने की मांग की थी तथा जिलाधीश को भी पत्र प्रेषित किया था। जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा जिलाधीश सोलन को आवश्यक कार्यवाही किए जाने के आदेश दिए गए थे। जिलाधीश/राजस्व अधिकारी द्वारा इस संबंध में की गई कार्यवाही के पत्र मुझे प्रदान हुए थे। शर्मा ने बताया कि उन्होंने 5 अगस्त को जिलाधीश सोलन से मिलकर इस पर शीघ्र कार्रवाई किए जाने की मांग की थी। जिस पर अब इस उपतहसील में उक्त नियुक्तियां की गई है। इंद्रपाल शर्मा ने कहा कि अब लोगों को अस्टांप पेपर और अर्जिनवीस की सुविधाएं यहां पर प्राप्त होगी। जिससे न केवल कुनिहार जनपद के लोगों को ही बल्कि आसपास के अन्य तहसीलों के लोग को भी इसका लाभ मिलेगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म