राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटी ने मनाया गाँधी जी का 150 वां जन्मदिवस


कुनिहार (सोलन)

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटी  में गाँधी जी का जन्म दिवस बड़े ही हर्षोउल्लास से मनाया गया I कार्यक्रम के आरंभ में पाठशाला के अध्यापक वर्ग  द्वारा  महात्मा गाँधी व् लाल बहादुर शर्स्त्री को श्रद्धासुमन अर्पित किये I कार्यक्रम की शुरुवात में महात्मा गांधी द्वारा स्वतंत्रता के लिए दिए गये योगदान को लघु नाटिका के रूप में पेश किया और अन्य देश भक्ति गीत प्रस्तुत किये गए I उसके उपरांत भाषण प्रतियोगिता , प्रश्नोतरी प्रतियोगिता व् चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें स्कॉउट एंड गाइड, पोपुलर एको क्लब के छात्रों और अन्य छात्रों ने भाग लिया I स्कूल अध्यापिका मीना शर्मा ने अपने भाषण के माध्यम से महारामा गाँधी के जीवन पर प्रकाश डाला व् बच्चों को उनके आदर्शों को अपनाने के लिए कहा I विद्यालय कार्यवाहक प्रधानाचार्य सुरेश भारद्वाज ने बच्चों को संबोधित करते हुए गाँधी जी के बताये हुए सत्य और अहिंसा पथ पर चलने के लिए प्रेरित किया और बताया  की स्वछता हर एक व्यक्ति की नैतिक व् सामाजिक जिम्मेदारी है I इस अवसर पर पोपुलर लायन एको क्लब के प्रभारी गोपाल शर्मा  ने बताया की  छात्रों ने जोगिंग करते हुए सिंगल यूज़ प्लास्टिक को हटाने बारे एक जागरूकता रैली भी निकली और प्लास्टिक भी एकत्रित किया और  स्कूल परिसर व् उसके साथ लगते हुए क्षेत्र की भी सफाई की गईI और स्वछता ही सेवा का स्लोगन भी दिया प्राथना सभा मे सभी द्वारा ताबकू का प्रयोग न करे की सपथ ली गयीI  विद्यालय में 23 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ की गई I  समारोह के दौरान विपिन कुमार, संदीप कुमार, सुरेंदर सैनी ,अमित शर्मा ,पल्लवी , मोनिका , कांता देवी  विद्यालय के अन्य अध्यापक वर्ग सभी बच्चे भी मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म