अर्की (सोलन)
12 अक्तूबर। पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत मारपीट का मामला दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार गांव लामो दाऊदी निवासी दयाराम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि शुक्रवार को व सुबह करीब 11 बजे अपने खेत पर पहुंचा तो देखा कि संतराम, अमरनाथ, जगदीश चंद, टेकराम, कमला देवी व उमा देवी उसके खेत में बिजी गई मक्की को जबरदस्ती काट रहे हैं। इसके साथ ही बिजाई भी कर रहे हैं। उसने जब उन्हें रोका और पूछा कि यह खेत उसका है और तुम कैसे मक्की की फसल को काट रहे हो तो यह सभी उस पर झपट पड़े। इस दौरान दयाराम का लड़का रतन लाल व बहू शांति देवी भी वहां पहुंची तो यह उपरोक्त सभी लोग लड़के व बहू को भी मारने लगे। इससे उनके सिर पर गहरी चोट आई है। दयाराम ने बताया कि वे पहले भी उन्हें कई बार जान से मारने की धमकी दे चुके हैं। उसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोलन मधुसूदन शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।