सतडोल पंचायत में मतदाताओं को किया जागरूक।


कुनिहार (सोलन)

निर्वाचन विभाग के आदेशों की अनुपालन करते हुए बी एल ओ सुपरवाइज़र राजेश ठाकुर द्वारा 2 अक्तुबर, 2019 को ग्राम पंचायत सतडोल की गाम सभा में भाग लिया गया। इस बैठक में उपास्थि त आम जन को जागरूक करते हुए बी एल ओ सुपरवाइज़र  राजेश ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में 1 सितमबर,से 15 अक्तूबर  2019 तक मतदाता सत्यापन का     काम चल रहा है जिसके तहत सभी मतदाताओं की प्रविष्टियों में संशोधन किया जा सकेगाI इस अवसर पर बीएलओ सुपरवाइजर राजेश ठाकुर द्वारा उन्हें दिए गए सभी पोलिंग स्टेशन पर जाकर वहां आए आमजन से भी आह्वान किया गया कि सभी वे स्वयं आयोग द्वारा उपलब्ध करवाई गई सुविधाएं जैसे एनवीएसपी पोर्टल, वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप के माध्यम से अपनी प्रविष्टियों का सत्यापन करेंI उन्होंने आगे कहा कि सत्यापन के वक्त यदि प्रविष्टियों में किसी प्रकार का संशोधन आवश्यक हो तो मतदाता आयोग द्वारा अधिकृत दस्तावेज तथा भारतीय पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, किसान प्रमाण पत्र, सरकारी या अर्ध सरकारी कर्मचारियों को जारी किए गए पहचान पत्र एवं राशन कार्ड में से एक दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करवा सकते हैंI   बीएलओ सुपरवाइजर राजेश ठाकुर ने अपने सभी बीएलओ का आज 2 अक्तुबर को  ग्राम सभा  में भाग लेने के लिए भी धन्यवाद किया  उन्होंने अपने सभी बीएलओ से  आग्रह करते हुए कहा है कि वे सभी   स्पेशल समरी रिवीजन 2020  का कार्य भी शुरू  करें  जिसके तहत  उन्हें  अपने पोलिंग स्टेशन के सभी  पात्र  मतदाताओं  का नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाना है इसके लिए उन्होंने  सभी बीएलओ से फॉर्म नंबर 6  7  8  और 8 क  भरवाने के लिए भी निवेदन किया  । उन्होंने कहा है कि  उनके सभी बीएलओ ने  मतदाता सत्यापन का कार्य  बहुत ही अच्छी तरह से किया है और सभी बीएलओ लगभग अपना कार्य समाप्त कर चुके हैं इसके लिए उन्होंने सभी बीएलओ को धन्यवाद दिया। इस मौके पर वरिष्ठ आयुर्वेदक चिकित्साअधिकारी सतडोल डा 0 दलीप सिंह ठाकुर ,
बीएलओ सुपरवाइजर राजेश ठाकुर ,पंचायत प्रधान सुखदेई तनवर, संबंधित पोलिंग स्टेशन के बीएलओ नरेश, बी एल ओ सतडोल चम्पा, और भारी मात्रा में मतदाता उपस्थित रहेI

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म