प्राचीन दुर्गा माता मेले के उपलक्ष्य पर ग्राम पंचायत पट्टा बरौरी में विशेष ग्राम सभा का आयोजन


कुनिहार (सोलन)

सोलन विकास खंड की पट्टा बराबरी पंचायत में प्राचीन दुर्गा माता मेले के उपलक्ष्य पर विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता प्रधान प्रोमिला कौशल ने की। इस बैठक में पूर्व मेला कमेटी उप प्रधान सीस राम ने पिछले मेले में हुए खर्चे का ब्यौरा रखा तथा सर्वसम्मति से लेखा जोखा पारित किया गया। इस ग्राम सभा में लगभग 50  ग्रामवासियों ने भाग लिया। प्रधान प्रोमिला कौशल ने सभी लोगों की राय से प्राचीन दुर्गामाता मेले की नई कार्यकारिणी का गठन किया। इस दौरान सर्वसम्मति से राम कौशल को प्रधान, ख्याली राम को उप प्रधान, सीस राम को महा सचिव, सुखराम को कोषाध्यक्ष चुना गया। इसके अतिरिक्त जगदीश, कृष्णलाल, अमर दास, अजीत कौशल, नरेश कुमार, योग राज, हरीश कुमार, हनीव, लेखराज, दिवाकर शर्मा, केशवा  राम, हंस राज  शर्मा, राजेंद्र, डीडी कश्यप, अनील कुमार, मदनलाल, पवन कुमार, अमर सिंह, प्रेम चंद, विक्रम सिंह, रवींद्र नाथ, देवीचंद, हेमराम, सोहन लाल, संत लाल कौशल, ओम प्रकाश सहित अन्य को सदस्य चुना गया। नव नियुक्त कार्यकारिणी द्वारा निर्णय लिया गया कि इस बार दुर्गा माता मेला 2 से 4 नवंबर तक दुर्गा माता मंदिर परिसर में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। 
................................................

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म