बी एल सेंट्रल स्कूल कुनिहार में बच्चों को सिखाये आपदा प्रबंधन के गुर


कुनिहार (सोलन)

बी एल सेंट्रल स्कूल  कुनिहार में अध्यापकों द्वारा विद्यालय के बच्चों को आपदा प्रबंधन के गुर सिखाये गये। विद्यालय प्रधानाचार्य पदम नाभम ने बताया की हिमाचल प्रदेश राज्य अधिकारिता आपदा प्रबंधन द्वारा समर्थ -2019 के अंतर्गत विद्यालय में मौक ड्रिल का आयोजन किया गया जिसमे आग लगने पर, भूकम्प आने पर और भवन सुरक्षा आदि से किस तरह से बचाव कार्य किया जाये और कौन –कौन सी सावधानिया बरती जाये आदि के बारे विस्तार से व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया । एन एस एस प्रभारी पूनम शर्मा, प्रभारी पुर्शोतम लाल और एन सी सी प्रभारी अमर देव, लायन एको क्लब प्रभारी मुक्ता शर्मा  ने बताया की इस प्रशिक्षण में एन एस एस स्वयंसेवको और एन सी सी कैडेट्स , लायन एको क्लब के छात्रों ने भाग लिया I इस प्रशिक्षण में बच्चों को भूकम्प आने पर अपना बचाव करना और घायलों को किस प्रकार प्राथमिक उपचार देना चाहिए , आग लगने पर कौन –कौन से अग्नि उपकरणों का इस्तेमाल करना चाहिए आदि जानकारी व्यवहारिक रूप से दी गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य पदम नाभम  ने इस मौक ड्रिल की जानकारी को जीवन उपयोगी बताया और कहा की इस तरह के उपायों से किसी भी बड़ी घटना से बचा जा सकता है। इससे बच्चों में आत्म विश्वास पैदा होता है और वे हर तरह की प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए तत्पर रहते हैं । उन्होंने यह भी बताया की भूकम्प बहुत हिंसात्मक हो सकते हैं और कुछ में लोगों को गिराकर चोट पहुँचाने से लेकर पूरे नगर ध्वस्त कर सकने की क्षमता होती है और आग लगने से बड़ी से बड़ी वस्तुएं भी राख हो जाती है ।स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष ने इस मौक ड्रिल का आयोजन करने के लिए प्रधानाचार्य और सभी प्रभारियों की सराहना की । इस अवसर पर 
उप-प्रधानाचार्य किरण लेखा जोशी, मुख्याधिपिका सुषमा शर्मा , अध्यापक वर्ग और बच्चे मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म