कुनिहार (सोलन)
राषटीय स्वयं सेवक संघ जिला दाड़लाघाट का शस्त्र पूजा व पथ संचलन कार्यक्रम रविवार को शिव मन्दिर तालाब कुनिहार के प्रांगण में मनाया गया। कार्यक्रम में सबसे पहले संघ का भगवाध्वज लहराकर शस्त्र पूजा की गई।उसके उपरान्त संघ के जिला कार्यवाह मुकेश द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का स्वागत व धन्यवाद किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता हिमाचल प्रान्त सेवा प्रमुख अवतार द्वारा स्वयं सेवकों को संघ संस्थापक डॉ हेडगेवारजी के जीवन व संघ की स्थापना की क्यों जरूरत पड़ी पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।उन्होंने सभी स्वयं सेवकों से नित्य शाखा लगाने व संघ द्वारा बताए गए नियमों के अनुसार चलने पर बल दिया।उसके उपरांत पूरे जिला से अलग अलग खण्डों से आए लगभग 400 स्वयं सेवकों ने पूर्ण गणवेश में कदम से कदम मिलाकर पूरे कुनिहार नगर में दण्ड सहित पथ संचलन किया।
संचलन अत्यंत प्रभावशाली था तथा नगर वासियों ने जगह जगह पुष्पवर्षा से स्वयंसेवको का अभिनंदन किया। इस अवसर पर जिला संघ चालक धनीराम,पीताम्बर ,दिनेश शास्त्री ,राजेन्द्र जी,अजय,राहुल,दिनेश ,पुष्पा व शयामनन्द सहित सेंकडो सेवक संघ व अन्य लोग उपस्थित थे।