पुलिस पेंशनर्स के मेडिकल बिलों का पिछले कई महीनो से नही हो रहा भुगतान,धनीराम तनवर


कुनिहार (सोलन)

हिमाचल प्रदेश पुलिस पेंशनर्स एसोशिएशन कुनिहार के अध्यक्ष धनीराम तनवर , दिपराम ठाकुर ,संतराम चंदेल ,पतराम पंवर ,जगदीश चोहान, रूपराम ठाकुर ,केदार ठाकुर ,गोपाल वर्मा ,रतिराम शर्मा व राजेन्द्र शर्मा आदि ने कहा कि प्रदेश ही नही अपितु जिला सोलन के पुलिस पेंशनर्स के मेडिकल बिल का पिछले कई महीनो बाद भी भुगतान नही हो रहा है। जबकि कई पेंशनर्स गंभीर बिमारी से पीड़ित है ।उन्होंने कहा कि इस बावत जब पुलिस मुख्यालय से पता किया जाता है तो जवाब मिलता है कि सरकार द्वारा बजट नही दिया जा रहा है एसोशियेशन के सदस्यों ने रोष व्यक्त करते हुवे कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अपने माननीय के लिए करोडो रुपयों के भुगतान की घोषणा की है। बड़े दुःख की बात है कि जिन पेंशनरों ने अपने जीवन के 35 से 40 साल प्रदेश में आंतरिक सुरक्षा के लिए लगा दिए उनकी और ध्यान नही दिया जा रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार से शीघ्र मेडिकल बिलो का भुगतान किये जाने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म