कुनिहार में पांच पंचायतों की 110 महिलाओं को गैस सिलेंडर व कनेक्शन वितरित किये


कुनिहार (चन्द्र प्रकाश)
मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना के अन्तर्गत आज हाटकोट पंचायत में पांच पंचायतों की 110 महिलाओं को गैस सिलेंडर व कुनैक्शन वितरित किये गए ।इस मौके पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व विधायक गोविंद राम शर्मा ने  शिरकत की।अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा की माननीय मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में हिमाचल  सरकार द्वारा महिलाओ के लिये शुरू की गई गृहणी सुविधा  योजना  लाभदायक सिद्ध हो रही है।उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा हर वर्ग का ख्याल रखा जा रहा है।समान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।हिमाचल सरकार द्वारा महिलाओं के उथान के लिए कई लाभकारी योजनाओं को शुरू किया गया है ।उन्होंने खासकर महिलाओं से आहवान किया कि वे सरकार की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं।
 


खाद्य आपूर्ति विभाग अर्की के निरीक्षक सुनील गुंटा ने महिलाओं को गैस के प्रयोग करने और सावधानी बरतने के बारे मे बताया। उन्होँने बताया की अर्की विधानसभा क्षेत्र में अभी तक इस सुविधा के अन्तर्गत 3500 से अधिक गैस सिलेंडर व कुनैक्शन बांटे  जा चुके हैं ।उन्होंने बताया कि आज हाटकोट पंचायत में पांच पंचायतों कोठी ,कुनिहार ,हाटकोट  ,खरड़ हट्टी व मान की के 110 लाभार्थियों को गैस सिलेंडर व कुनैक्शन प्रदान किए गए। इस अवसर पर अवसर पर अर्की भाजपा मण्डल अध्यक्ष देवेंद्र कुमार शर्मा ,हाटकोट पंचायत प्रधान सुनीता ठाकुर ,जिला भाजपा मीडिया प्रभारी इंद्र पाल शर्मा ,बीडीसी सदस्य सीमा महंत ,हाटकोट पंचायत के उप  प्रधान राजेश शर्मा ,सुरेश जोशी ,हँस राज ठाकुर ,कौशल्या कंवर ,आर पी जोशी ,ओपी भारद्वाज , राजीव शर्मा ,श्यामानंद शांडिल चेतराम तनवर ,भूपेंद्र योगिराज ,रीता देवी ,अनिल कुमार ,भूपेंद्र भारद्वाज ,पंडित रजु   के अलावा  कुनिहार गैस एजेंसी प्रभारी कुलदीप कुमार ,जगदीश ,रोशन लाल सहित लाभार्थी महिलाओं ने भाग लिया ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म