कुनिहार के ऐतिहासिक (बॉय )स्कूल की इमारत खुदबखुद गिरना शुरू, स्कूल प्रशासन को सताने लगी चिंता



कुनिहार ( चंद्र प्रकाश नेगी)

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार की पुरानी व जर्जर इमारत खुदबखुद गिरना शुरू हो गई है। आज सुबह ही  विद्यालय प्रधानाचार्य भूपेंद्र ठाकुर ने देखा कि  इस इमारत का एक हिस्सा अपने आप ही  गिरना शुरू हो गया और आनन-फानन में  बच्चों को  स्कूल की इमारत से दूर विद्यालय प्रांगण में पढ़ने के लिए बिठाया गया। गौर रहे कि  इस जर्जर इमारत को को उपायुक्त सोलन द्वारा गिराने के आदेश दिनांक 6 नवम्बर 2019 को कार्यालय आदेश संख्या ए सी सी टी टी / 7,15,2015 , 997 उपायुक्त सोलन द्वारा जारी किए गए थे। जिसकी वजह से उक्त इमारत में चलने वाली कक्षाओं को बाहर खुले आसमान के नीचे बैठना पड़ रहा है और बच्चे ठंड में ठिठुर रहे हैं विद्यालय प्रशासन ने उक्त इमारत में चलने वाली कक्षाओं के लिए किराए के अतिरिक्त भवन की मांग की थी जोकि अभी तक पूरी नहीं हुई है। इस दो मंजिला इमारत में विज्ञान ,रसायन विज्ञान की प्रयोग शालाये व 3 कक्षा कमरों के अतिरिक्त एक परीक्षा हॉल निर्मित है। जिसमे कक्षा 11 व 12 के विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था कर रखी थी। जिसकी वजह से अब उक्त इमारत में बैठने वाले स्कूली बच्चों को बैठने के लिए अब अतिरिक्त भवन ही नही है। वन्ही स्कूल प्रशासन ने अब उप शिक्षा निदेशक उच्चतर को लिखित मांग पत्र देकर कहा कि पुरानी इमारत को गिराए जाने के आदेश के पश्चात विद्यार्थियों को बैठने के लिए अतिरिक्त भवन की आवश्यकता है। क्योंकि विद्यालय में इतने कमरे नही है जंहा पर विद्यार्थीओ को बैठाया जा सके। स्कूल प्रशासन ने पुरानी इमारत में चलने वाली कक्षाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए किराए के एक निजी भवन की भी मांग की है। 
इसी विषय जब प्रधानाचार्य राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार भूपेंद्र ठाकुर ने कहा कि पुरानी जर्जर इमारत को गिराए जाने के आदेश उपायुक्त सोलन से मिल गए थे। उक्त इमारत में कक्षा 11 व 12 के विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था थी।इसके अतिरिक्त एक परीक्षा हॉल व प्रयोगशाला भी चलाई जा रही थी। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रशासन ने उप निदेशक उच्च शिक्षा उच्चतर से अतिरिक्त इमारत की मांग की थी जो की अभी तक पूरी नही हुई हैं। 
इस बारे जब एसडीएम अर्की विकास शुक्ला से बात की गई तो उन्होंने कहा यह मामला उनके संज्ञान में है जल्द ही कक्षाओं को चलाने के लिए किराये पर कमरे या किसी विभाग के खाली कमरो का इस्तेमाल किया जाएगा ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म