अर्की विधानसभा क्षेत्र के सिद्धार्थ ठाकुर सेना में बने पायलट ।



अर्की (योगेश चौहान)

वर्ष 1992 में अर्की उपमंडल के कोलका में जन्मे सिद्धार्थ ठाकुर ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा जेएनवी कुनिहार तथा लक्ष्य पब्लिक स्कूल अर्की से ग्रहण की तथा वर्ष 2006  से लेकर  वर्ष 2010 तक उन्होंने सैनिक स्कूल सुजानपुर में अपनी आगे की पढ़ाई पूर्ण की। वर्ष 2010 में उन्होंने सैनिक स्कूल सुजानपुर से अपनी जमा दो की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद  उनका चयन एनडीए में खडगवासला पुना के लिए हुआ।उन्होंने आईएमए देहरादून से कमीशन पास कर के प्रशिक्षण के पश्चात देश के दुर्गम क्षेत्र कश्मीर के उरी में उनकी तैनाती हुई । जहां पर उन्होंने अपनी सेवाएं दी तथा उसके पश्चात उनका चयन पायलट के लिए हुआ।उन्होंने पायलट का प्रशिक्षण दो चरणों में दो अलग-अलग स्थानों में पूरा किया । जिसमें  इलाहाबाद तथा नासिक शामिल हैं।प्रशिक्षण पूरा करने के उपरांत शनिवार को इलाहाबाद में  पासिंग आउट परेड के दौरान वहां पधारे मुख्यतिथि द्वारा उन्हें विंगज लगाकर पायलेट की उपाधि प्रदान की गई।अब सिद्धार्थ ठाकुर रांची में अपनी सेवाएं देंगे।सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार  सिद्धार्थ ठाकुर अपने पूरे इलाके में पहले आर्मी पायलट बने हैं।जिससे पूरे इलाके में खुशी का माहौल है उन्होंने आसमान  की बुलंदियों को छूते हुए पायलट का मुकाम हासिल किया है। विदित हो कि सिद्धार्थ ठाकुर के पिता डॉ हेतराम वर्मा मंजयाट स्कूल में प्रधानाचार्य के पद पर तैैैनात हैं जबकि उनकी माताजी मौनिका वर्मा  कोटली स्कूल में मुख्याध्यापिका के पद पर तैनात हैं। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता सगे संबंधियों तथा अपनेे गुरुजनोंं को दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म