राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूमती के चार विद्यार्थी फ्री आरडी कैंप के लिए चयनित


कुनिहार (चंद्र प्रकाश)

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूमती के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के चार स्वयंसेवकों ने राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बिलासपुर में अपनी अद्भुत नेतृत्व क्षमता का परिचय देते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। यह जानकारी राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी संतोष ठाकुर व मोनिका चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि इन चारों छात्रों ने विद्यालय का गौरव प्रदेश स्तर पर बढ़ाया है। यह छात्र विद्यालय के 10+1 कक्षा के प्रवीण रतन, अमित कुमार, वंदना शर्मा व कुसुम ने विद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए बिलासपुर में आयोजित युवा नेतृत्व किया। कैंप में जहां नेतृत्व समता के गुर सीखे वही अनुशासन मार्च पास्ट व सांस्कृतिक गतिविधियों में अपना लोहा मनवाया।जिस कारण इनका चयन फ्री आरडी कैंप के लिए हुआ है। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक अनुशासन समर्पण देश प्रेम व समाजिक सरोकारों से जुड़कर देश व समाज के अत्याचार के प्रति प्रतिबद्ध है। उन्होंने चारों विद्यार्थियों को फ्री आरडी कैंप के लिए चयनित होने पर बधाई दी।वही इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य नंदलाल भारद्वाज ने चारों विद्यार्थियों को प्रात वंदना सत्र में मेडल पहनाकर सम्मानित किया तथा अन्य विद्यार्थियों को इनसे प्रेरणा लेने के लिए कहा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म