विश्व एड्स दिवस पर बी एल स्कूल कुनिहार ने निकाली जागरूकता रैली 


कुनिहार (चंद्र प्रकाश )

बी एल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार ने विश्व एड्स दिवस मनाया।जिसमे एन एस एस स्वयंसेवकों, एन सी सी कैडेट्स ,स्काउट्स एंड गाइड्स व् लायन एको क्लब के छात्रों ने जागरूकता रैली निकालकर लोगो को एड्स जैसी ला इलाज़ बीमारी व् इसे इसके रोकथाम के लिए जागरूक किया।विद्यालय प्रधानाचार्य पदम् नाभम ने बताया की प्रात:कालीन सभा में एन एस स्वयंसेवकों के द्वारा भाषण के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किये गए ।एन एस एस प्रभारी पूनम शर्मा , पुर्शोतम लाल , एन सी सी प्रभारी अमर देव ने बताया कि इस दिवस पर बच्चों द्वारा नारा लेखन प्रतियोगिता व चित्रकला प्रतियोगिता भी करवाई गयी। विद्यालय मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा ने बच्चों को बताया कि एड्स की बीमारी किसी भी व्यक्ति के साथ बैठने व खाना खाने इत्यादि से नही फैलती तथा उन्होंने इस बीमारी से बचने के उपायों को भी बताया।इस अवसर पर विद्यालय में करवाई गयी विभिन्न प्रतियोगिताओं में पहला ,दूसरा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रधानाचार्य के द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष ने एन एस एस प्रभारी पूनम शर्मा, पुर्शोतम लाल व्  एन एस एस प्रभारी अमर देव  को विद्यालय में इस प्रकार गतिविधयों से करवाने के लिए कार्य की सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय समन्वयक रामेश्वर कुमार , उप-प्रधानाचार्य किरण जोशी , मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा, सभी इकाईओं के प्रभारी व् बच्चे मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म