संभव चेरिटेवल संस्था की सयोंजक (समाज सेविका ) प्रतिभा कंवर ने छात्राओ को अपराधों के प्रति किया जागरूक



 कुनिहार  (चन्द्र प्रकाश)
एक निजी संस्थान द्वारा कुनिहार में अपराजिता 100 मिलियन स्माइल अभियान के तहत बीएल सेन्ट्रल स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सम्भव चेरिटेवल संस्था की संयोजक प्रतिभा कंवर ने मुख्य अतिथि के रूप मे शिरकत की उनके साथ पुलिस थाना कुनिहार से हेड कांस्टेबल कपिल ठाकुर व महिला कांस्टेबल रेखा व स्वास्थ्य विभाग से कृष्ण शर्मा भी मौजूद रहे। मुख्य अतिथि प्रतिभा कँवर ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि वर्तमान समय में समाज के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि बेटियों को खूब पढ़ाए ताकि उनका भविष्य सुंदर और उज्ज्वल बनें। बेटियां कभी भी बोझ नहीं होती हैं।

वह दो कुलों की कड़ी होती हैं। उन्होंने कहा कि बेटियों से ही जीवन है। उन्हें शिक्षित जरूर करें। इसके अलावा उन्होंने छात्राओं से हमेशा सतर्क रहने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रति अनेकों अपराध तो ऐसे हैं जो कभी किसी को पता नहीं चल पाते क्योंकि लोकलाज या परिवार के डर से लड़कियां कभी उसे उजागर नहीं करती। प्रतिभा कंवर ने कहा कि किसी भी पुरुष द्वारा की गई कोई भी हरकत यदि आपको अजीब लगे तो तुरंत अपने घरवालों से बात करें, चाहे ऐसी हरकत करने वाला आपका रिश्तेदार ही क्यों न हो।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म