पंजाब नेशनल बैंक की कुनिहार शाखा द्वारा बैंक लोकपाल स्कीम के बारे में ग्राहकों को किया जागरूक



कुनिहार (चंद्र प्रकाश)

पंजाब नेशनल बैंक की कुनिहार शाखा द्वारा बैंक लोकपाल स्कीम के बारे में ग्राहक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 300 ग्राहक शामिल हुए।पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख दीपक कक्कड़ ने ग्राहकों की शिकायतों का निपटारा करने हेतु व भारतीय रिजर्व बैंक की बैंकिंग लोकपाल स्कीम के बारे में विस्तृत जानकारी दी।दीपक कक्कड़ ने भारतीय अर्थव्यवस्था में रोजगार के विभिन्न अवसरों के बारे में जानकारी दी और साथ ही वित्तीय साक्षरता का महत्व बताया। 


पंजाब नेशनल बैंक के जिला समंवयक डीएन परिहार ने ग्राहकों से बैंकिंग से जुड़ी समस्या व सुझाव देने का अनुरोध किया तथा बैंकों से उपलब्ध विभिन्न ऋण योजनाओं की जानकारी दी। डिजिटलकरण की तरफ बढ़ने का अनुरोध किया व प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना ,अटल पेंशन योजना के बारे में जानकारी दी औऱ अनुरोध किया कि अधिक से अधिक लोगों तक हमारा संदेश पहुंचाएं उसके पश्चात नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक अशोक चौहान ने नाबार्ड की विभिन्न सब्सिडी वाली स्कीमों की जानकारी दी।

1 टिप्पणियाँ

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म