खेलो इंडिया खेलो के लिए चयनित बी एल सेंट्रल पब्लिक स्कूल कुनिहार की छात्रा गुंजन ठाकुर


कुनिहार (चंद्र प्रकाश) 

 बी एल सेंट्रल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार की छात्रा गुंजन ठाकुर ने राष्ट्रीय स्तरीय खेल कूद स्पर्धा शॉट पुट व् डिस्कस थ्रो में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए टॉप फाइव में अपनी जगह बना कर खेलो इंडिया खेलो के लिए चयनित हुई है । जानकारी देते हुए शारीरिक शिक्षिका अरुणा शर्मा ने बताया की हमे यह बड़े गर्व की बात है की गुंजन ने राष्ट्रीय स्तरीय अंडर-14 छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता जो की संगरूर पंजाब मे 4 से 8 दिसम्बर 2019 तक आयोजित की गई डिस्कस थ्रो और शॉट पुट में टॉप फाइव में अपनी जगह बना कर राष्ट्रीय स्तर विद्यालय और हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है।विद्यालय आने पर गुंजन ठाकुर का विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष , मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा  , प्रधानाचार्य पदम् नाभम , उप-प्रधानाचार्य किरण जोशी , अमर देव , अरुणा शर्मा और सभी बच्चों ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।विद्यालय प्रबंदन समिति अध्यक्ष ने मिठाई खिलाकर गुंजन को और उसके अभिभावकों उसकी उपलब्धि के लिए बधाई दी और ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा की गुंजन ठाकुर के राष्ट्रीय स्तर पर टॉप फाइव में आने से और खेलो इंडिया खेलो इंडिया में चयनित होने से विद्यालय का और हिमाचल प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर चमकाया है। विद्यालय अध्यक्ष ने गुंजन ठाकुर का राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि प्राप्त करने के बाद उन्होंने गुंजन की निशुल्क शिक्षा और वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में गुंजन को पुरस्कार के रूप में 2100 रुपये की नगद राशी तथा 2100 रुपये शारीरिक शिक्षक अमर देव व शारीरिक शिक्षिका अरुणा शर्मा को 2100/ की धन राशी देने की घोषणा की । उन्होंने इस उपलब्धि के लिए सहायक निदेशक स्पोर्ट्स हिमाचल प्रदेश  राजेश ठाकुर , प्रारम्भिक उपशिक्षा निदेशक सोलन श्रवण चौधरी , ऐ डी पी ओ योगराज , गुंजन के कोच अरुण शर्मा, अमर देव, शारीरिक शिक्षिका अरुणा शर्मा का धन्यवाद व्यक्त किया है। और कहा की इनके मार्ग दर्शन से गुंजन ने हिमाचल प्रदेश का नेतृत्व कर विद्यालय का, इलाके का और हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है ।विद्यालय अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया की अगर गुंजन ठाकुर खेलो इंडिया खेलो में गोल्ड मैडल प्राप्त करती है तो उसे 25 लाख की धन राशी लगातार पांच वर्ष तक भारत सरकार द्वारा दी जाएगी ।अध्यापक अभिभावक संघ अध्यक्ष रतन तंवर रोशन शर्मा व् सभी सदस्यों ने, गुंजन व उनके अभिभावक माता मीना कुमारी और पिता रविंदर ठाकुर को भी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। गुंजन के माता –पिता को गुंजन पर गर्व हे की वह राष्ट्रीय स्तर अपनी जगह बना कर खेलो इंडिया खेलो में भाग लेगी ।
छात्रा गुंजन ठाकुर को प्रधानाचार्य पदम् नाभम , उप-प्रधानाचार्य किरण जोशी , मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा , विद्यालय समन्वयक रामेश्वर कुमार और समस्त अध्यापक वर्ग ने मिठाई खिलाकर सम्मानित किया और उसकी उपलब्धि के लिए बधाई दी। मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा ने बताया की अध्यापकों के, अभिभावकों के प्रयासों और गुंजन की कड़ी मेहनत और विद्यालय प्रबंधन समिति के मार्ग दर्शन से विद्यालय के पहचान राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर हुई है। गुंजन के माता-पिता मीना कुमारी और रविंदर ठाकुर ने इस उपलब्धि के लिए गुंजन के कोच और विद्यालय प्रबंधन समिति का धन्यवाद व्यक्त किया है जिनके लगातार प्रयासों से गुंजन आज इस मुकाम तक पहुँच पाई है।विद्यालय अध्यक्ष और सभी अध्यापकों ने खेलों इंडिया खेलो में उम्दा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। गुंजन के  चयन से स्कूल के लिए बड़े गर्व की बात है जिससे विद्यालय में ख़ुशी का मौहोल है।

1 टिप्पणियाँ

  1. The method this can work is the casino site may give you again 10% of all losses over a certain interval. Max forty spins on Fishin Frenzy Jackpot King at 10p per spin. In addition, it is a high quality characteristic for online playing companies when you offer fee by way of PayPal. Users additionally respect the benefit of use of the free PayPal platform. Thus, using of} PayPal is principally safe, however the person should check 점보카지노 before utilizing a casino whether it is a licensed online playing home. However, Giropay is a fee service that is supplied and used almost solely in Germany.

    जवाब देंहटाएं
और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म