कोरोना का साया



सोलन (देव तनवर)

इंसान आज घर पर रहकर साया हो गया ।
अपनो के बीच में रहकर पराया हो गया ।।
टीवी और मोबाइल देखना एक विकल्प हो गया ।
बाकी 15 से 16 घंटे कंफर्म सोना हो गया ।।
जिसने नियम छोड़कर कानून का उल्लंघन किया मेरे ऐसे दोस्तों को पुलिस का धोना हो गया.....।।

न घबरा इस मुश्किल में क्या हो गया ?।
तू इतना कमजोर नही जो इस घड़ी में रो गया।।
हिम्मत छोड़ दी जिसने जीने की उसका कद बोना हो गया। फिर क्या हुआ अगर 15 से 16 घंटे घर मे सोना हो गया ।। जिसने नियम छोड़कर कानून का उल्लंघन किया मेरे ऐसे दोस्तो को पुलिस का धोना हो गया......।


घरों में रहकर परिवारों का रिश्ता गहरा हो गया ।
मौत के डर से दिल पर अपनो का पहरा हो गया ।।
रिश्ते निभा कर दिल से नफरत का कोना खाली हो गया।शान्ति से अपनो के बीच 15 से 16 घण्टे सोना हो गया।।जिसने नियम छोड़कर कानून का उल्लंघन किया मेरे ऐसे दोस्तो को पुलिस का धोना हो गया......।

काश इन नियमो से सब अच्छा हो जाए ।
कोरोना भी आपके सामने बच्चा हो जाए ।।
जीतेंगे पूरे विश्व को सोच कर दिल सोहना हो जाए ।ताउम्र बेफिक्री में 15 से 16 घण्टे सोना हो जाए ।।
जिसने नियम छोड़कर कानून का उल्लंघन किया मेरे ऐसे दोस्तो को पुलिस का धोना हो जाए...... ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म