अर्की (विमल मौर्य)
अधिशाषी अभियंता जल शक्ति मंडल अर्की कंचन शर्मा ने अर्की स्तिथ सरकारी आवास में आम,अमरूद,अनार,नींबू आदि के पौधे लगाए।इस कार्य में उनके बच्चे भारतेश शर्मा व रवितन्या शर्मा भी साथ रहे।ये पौधे कंचन शर्मा ने अन्य अधिकारियों के लिए रोपित किए जो उनके बाद यहां आएंगे।गौरतलब है कि उनके सरकारी आवास पर बंजर जमीन में उन्होंने अपनी व्यस्तताओं के वावजूद थोड़ा थोड़ा करके उपजाऊ बना दिया है
जहां तरह तरह के फल,फूल तो लगाए ही साथ में मौसमी सब्जियां भी भरपूर लगी हैं।
जहां तरह तरह के फल,फूल तो लगाए ही साथ में मौसमी सब्जियां भी भरपूर लगी हैं।
कंचन शर्मा का कहना है कि हमें अपने घर के आस पास की जमीन को साफ सुथरा रख उसे उपजाऊ बना सकते है
इससे वक़्त का सदुपयोग तो होता ही है साथ में पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान मिलता है।उन्होंने बच्चों में पौधे लगाने के संस्कार रोपित करने का भी आवाहन किया है।
इससे वक़्त का सदुपयोग तो होता ही है साथ में पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान मिलता है।उन्होंने बच्चों में पौधे लगाने के संस्कार रोपित करने का भी आवाहन किया है।