कुनिहार
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद द्वारा 29 कनिष्ठ अभियंताओं को सहायक
अभियंता बनाने के लिए एसोसिएशन के संयोजक जे सी शर्मा ने एसोसिएशन की तरफ से माननीय
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, माननीय ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी व बोर्ड प्रवंध
निदेशक ईं आर के शर्मा का आभार व्यक्त किया है उन्होंने लगभग 15 महीनों से पदौन्नति
की वरिष्ठता सूची प्रकाशित न होने के कारण रूकी हुई थी। माननीय ऊर्जा मंत्री सुख
राम चौधरी एवं ईं आर के शर्मा प्रवंध निदेशक द्वारा 28 फरवरी 2021 को सोलन
महाधिवेशन में हमारी तीन मांगों की स्टेज से घोषणा की गई थी। जिसमें यह भी एक मांग
थी कि 1महीने के अंदर अंदर अंतिम वरिष्ठता सूची तैयार करके हमारे पदौन्नत कनिष्ठ
अभियंताओं को सहायक अभियंता वना दिया जाएगा। हमें पूरी आशा है
कि हमारी दूसरी मांगे जो कि सोलन महाधिवेशन में माननीय ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी द्वारा स्टेज से घोषित की गई थी जिसमें प्रमुख मांग 9/16 वर्ष का सेवालाभ डिप्लोमा कनिष्ठ अभियंताओं की तर्ज पर देना घोषित किया था । उसके आदेश भी जल्दी जारी किए जाएंगे। एसोसिएशन सरकार व बोर्ड प्रवंधन से सौहार्द पूर्ण संवध चाहती है और आशा है कि बोर्ड प्रवंधन व सरकार इसमें सहयोग करेगी। जे सी शर्मा ने माननीय मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर एवं माननीय ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी से विनम्र निवेदन किया है कि वह जल्दी ही 9/16 वर्ष सेवालाभ सभी पदौन्नत कनिष्ठ अभियंताओं को भी देने के आदेश और पदौन्नति के लिए क्राइटेरिया 7/9 वर्ष करने के आदेश भी जल्दी जारी करवाएं।
कि हमारी दूसरी मांगे जो कि सोलन महाधिवेशन में माननीय ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी द्वारा स्टेज से घोषित की गई थी जिसमें प्रमुख मांग 9/16 वर्ष का सेवालाभ डिप्लोमा कनिष्ठ अभियंताओं की तर्ज पर देना घोषित किया था । उसके आदेश भी जल्दी जारी किए जाएंगे। एसोसिएशन सरकार व बोर्ड प्रवंधन से सौहार्द पूर्ण संवध चाहती है और आशा है कि बोर्ड प्रवंधन व सरकार इसमें सहयोग करेगी। जे सी शर्मा ने माननीय मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर एवं माननीय ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी से विनम्र निवेदन किया है कि वह जल्दी ही 9/16 वर्ष सेवालाभ सभी पदौन्नत कनिष्ठ अभियंताओं को भी देने के आदेश और पदौन्नति के लिए क्राइटेरिया 7/9 वर्ष करने के आदेश भी जल्दी जारी करवाएं।