जनता की मांग पर लेडी सिंघम के नाम से मशहूर अधिशाषी अभियंता कंचन शर्मा ने सम्भाला जल शक्ति मंडल अर्की का पदभार

 


कुनिहार

सोलन जिला अर्की के जल शक्ति मंडल की अधिशाषी अभियंता कंचन शर्मा जिनको उनके कार्यों के लिए "लेडी सिंघम" के नाम से भी जाना जाता है ज्ञात रहे कि कंचन शर्मा अपने पिछले कार्यकाल मे अपनी विशिष्ट कार्यशैली के लिए अर्की क्षेत्र में मशहूर हुई थीं व क्षेत्र में अपने कार्यशैली व स्वच्छ छवि के कारण लोगों के दिलों में जगह भी बनाई, लोगो की मांग पर फिर से आज कंचन शर्मा ने जल शक्ति मंडल अर्की मे बतौर अधिशाषी अभियंता का पदभार संभाला।

कंचन शर्मा को अर्की क्षेत्र में आए अभी एक दिन भी नहीं हुआ उन्होंने आते ही अपने लेडी सिंघम की तरह कार्य करने शुरु कर दिये,इसी कड़ी मे आज कंचन शर्मा ने कुनिहार  सीवरेज प्लांट का औचिक निरक्षण किया व वहां पर कार्यरत कर्मचारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा की सीवरेज प्लांट के ओपरेशन व मेंटिनेंस के साथ- साथ वहां इस पास भी सफाई का विशेष ध्यान रखें व सीवरेज प्लांट के साथ खाली पड़ी जगह पर फूल व फलदार पेड़ लगाने के भी आदेश दिये ताकि पर्यावरण को स्वच्छ रखा जा सके ।
कंचन शर्मा ने कहा कि बिजली गुल होने की स्थिति में  तुरंत जनरेटर  उपयोग में लाया जाए, ताकि प्लांट का संचालन सुचारु रुप से चलता रहे।

इस मौके पर बी डी सदस्य देवेंद्र तनवर, कनिष्ठ अभियंता हेत राम, कार्य निरीक्षक जगत राम व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म